मध्य एशियाई देश ताजिकिस्तान ने इस सप्ताह आधिकारिक तौर पर हिजाब और अन्य "विदेशी परिधान" पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया। 19 जून को ताजिकिस्तान की संसद के ऊपरी सदन मजलिसी मिल्ली द्वारा अनुमोदित विधेयक पास कर दिया गया।