पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इन दिनों एक बार फिर जबरदस्त गहमागहमी है। मुल्क के पूर्व वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान अपने समर्थकों के हुजूम के साथ लाहौर से राजधानी इस्लामाबाद की ओर कूच कर रहे हैं। इमरान खान अपनी तकरीरों में लगातार आर्मी चीफ जनरल क़मर जावेद बाजवा को निशाना बना रहे हैं। इमरान का कहना है कि उनकी सरकार को गिराने के लिए की गई साजिश में आर्मी शामिल है।
पाकिस्तान: कितनी ताक़तवर है आर्मी; क्यों है सियासत में इतना दखल?
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
पाकिस्तान की आर्मी पर यह आरोप लगता रहा है कि उसका मुल्क की सियासत में सीधा-सीधा दखल है लेकिन क्या वाकई ऐसा है?

पाकिस्तान का इतिहास देखें तो वहां आर्मी बेहद ताकतवर रही है। आमतौर पर किसी भी राजनेता ने आर्मी को लेकर इतना हमलावर रुख नहीं अपनाया, जितने हमलावर इमरान खान हैं।
पाकिस्तान के बारे में कहा जाता है कि वहां सरकार आर्मी की इजाजत के बिना कुछ नहीं कर सकती। आर्मी की ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आर्मी ने मुल्क के 2 बड़े नेताओं बेनजीर भुट्टो और नवाज शरीफ को सत्ता से हटाने के बाद उन्हें देश से बाहर निकाल दिया था।