पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इन दिनों एक बार फिर जबरदस्त गहमागहमी है। मुल्क के पूर्व वज़ीर-ए-आज़म इमरान खान अपने समर्थकों के हुजूम के साथ लाहौर से राजधानी इस्लामाबाद की ओर कूच कर रहे हैं। इमरान खान अपनी तकरीरों में लगातार आर्मी चीफ जनरल क़मर जावेद बाजवा को निशाना बना रहे हैं। इमरान का कहना है कि उनकी सरकार को गिराने के लिए की गई साजिश में आर्मी शामिल है।