पहले परमाणु बम का इस्तेमाल नहीं करने की नीति से हट रहा है भारत?
- दुनिया
- |
- 16 Aug, 2019

रक्षा मंत्री ने कहा है कि पहले परमाणु बम का इस्तेमाल करने का फ़ैसला स्थितियों के मुताबिक़ लिया जाएगा। उन्होंने यह बात ऐसे समय कही है जब कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है। क्या है इसका मतलब, सत्य हिन्दी के कार्यक्रम 'शैलेस की रिपोर्ट' में बता रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष।









_bill_2025.png&w=3840&q=75)










.jpg&w=3840&q=75)





