भारत ने रूस और यूक्रेन के बीच बन रहे तनाव के माहौल को लेकर कहा है कि यह बेहद चिंता का विषय है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से बुलाई गई एक आपातकालीन बैठक में भारत ने कहा कि इस संकट को टाला जाना ही इस वक़्त में पहली प्राथमिकता है।
यूक्रेन संकट: भारत ने कहा- सभी पक्ष संयम बरतें, लोगों की सुरक्षा अहम
- दुनिया
- |
- 22 Feb, 2022
भारत ने कहा है कि इस संकट में आम लोगों की हिफाजत सबसे बड़ा मुद्दा है। इस संकट के दौरान ही भारत और तमाम देशों ने अपने नागरिकों से अपील की थी कि वे यूक्रेन को छोड़ दें।

यह बैठक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी इलाकों- लुहान्स्क और दोनेत्स्क को आजाद देश के तौर पर मान्यता देने के फ़ैसले के तुरंत बाद बुलाई गई।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने कहा कि हालात को बिगड़ने नहीं दिया जा सकता और हम सभी पक्षों से संयम बरतने का आह्वान करते हैं। भारत ने कहा है कि उसे बात का भरोसा है कि राजनीतिक बातचीत के जरिए ही इस मुद्दे को हल किया जा सकता है।