ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में अब तक आगे दिख रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनाक की आगे की राह अब कैसी होगी? इस सवाल का जवाब दो अलग-अलग सर्वे में मिलता है। दोनों जवाब अलग अलग हैं और एक-दूसरे के उलट। एक सर्वे में कहा गया है कि वे एक अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे जबकि कंजर्वेटिव पार्टी के एक सर्वे में कहा गया है कि पार्टी के अधिकतर लोग उनको पीएम के रूप में नहीं देखना चाहते हैं।
ऋषि सुनाक ब्रिटेन के पीएम बनेंगे या नहीं? जानिए दो सर्वे के दावे
- दुनिया
- |
- 18 Jul, 2022
भारतीय मूल के ऋषि सुनाक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में अब तक हुए मतदान में भले ही आगे दिख रहे हों, लेकिन एक सर्वे उन्हें चौथे स्थान पर क्यों दिखा रहा है? जानिए दो अलग-अलग सर्वे के दावे।

'सुनाक अच्छे पीएम होंगे'
दरअसल, जेएल पार्टनर्स द्वारा एक ओपनियन पोल किया गया है। इस ओपनियन पोल में 4,400 से ज़्यादा लोगों को शामिल किया गया। 'द संडे टेलीग्राफ' की एक रिपोर्ट के अनुसार इसमें यह बात सामने आई कि 2019 के आम चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी का समर्थन करने वालों में से 48 प्रतिशत का मानना है कि ऋषि सुनाक एक अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे। सर्वे में शामिल व्यक्तियों में से 39 प्रतिशत ने प्रधानमंत्री पद के लिए ट्रस का और 33 प्रतिशत ने व्यापार मंत्री पेनी मोर्डौंट का समर्थन किया है।