रूस के द्वारा यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के बाद यूक्रेन में रह रहे भारतीय फंस गए हैं। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में इस मुद्दे को उठाया है और इसे लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की है। भारतीय दूतावास ने कहा है कि यूक्रेन के ताजा हालात में लोग शांत रहें और जहां भी हैं वहां सुरक्षित रहें।
यूक्रेन: वतन वापस लौटना चाहते हैं भारतीय, सैन्य कार्रवाई की वजह से फंसे
- दुनिया
- |
- 24 Feb, 2022
यूक्रेन ने हालात को देखते हुए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है और इस वजह से भारतीयों को लेने यूक्रेन गया विमान लौट आया है।

दूतावास ने भारतीयों से अपील की है कि जो भी लोग यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ आ रहे हैं, वह अपनी जगहों को लौट जाएं और इस बारे में आगे भी एडवाइजरी जारी की जाएगी।
बता दें कि रूस ने यूक्रेन के पूर्वी इलाकों में जबरदस्त बमबारी शुरू कर दी है और यूक्रेन की सेनाएं भी इसका जोरदार जवाब दे रही हैं।