भारत ने रूस से तेल आयात को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ़ चेतावनी का करारा जवाब दिया है। ऊर्जा सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए भारत ने उनके दोहरे रवैये पर सवाल उठाए, कहा- 'हम राष्ट्रीय हितों से समझौता नहीं करेंगे!' इसके साथ भी भारत ने रूस से अमेरिका और यूरोपीय देशों में आयात होने वाले सामानों की याद दिलाई है। विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि अमेरिका रूस से यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड, पलैडिएम, फर्टिलाइजर और केमिकल्स आयात कर रहा है। यूरोप फर्टिलाइजर, माइनिंग प्रोडक्ट, केमिकल्स आयरल, स्टील, मशीनरी व ट्रांसपोर्ट के सामान आयात कर रहे हैं। बयान में कहा गया है कि ऐसे में भारत भारत पर निशाना साधना ग़लत और अतार्किक है।