टाइम्स ऑफ इसराइल के मुताबिक ईरान के तीन प्रमुख परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हमलों के बाद इसराइल के बेन गुरियन हवाई अड्डे सहित कई स्थलों को निशाना बनाया। फ़ार्स समाचार एजेंसी द्वारा कोट किए गए और टाइम्स ऑफ इसराइल द्वारा कोट किए बयान में सशस्त्र बलों ने कहा, "ऑपरेशन ऑनेस्ट प्रॉमिस 3 की बीसवीं लहर ने विनाशकारी वारहेड पावरहेड के साथ लंबी दूरी की मिसाइलों को इसराइल पर गिराया है।"
Live: यूएस हमले के बाद ईरान का इसराइल पर जवाबी हमला, मोदी ने बात की
- दुनिया
- |

- |
- 22 Jun, 2025

ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमले के बाद इसराइल पर ईरान ने एकसाथ कई मिसाइलें दागी हैं। इसराइल की मीडिया ने बताया कि एयरपोर्ट और कई शहर मिसाइल हमले से प्रभावित हुए हैं।

तेलअवीव में बिल्डिंग छोड़कर भागते लोग

























