ईरान-इजराइल के तनाव बड़े युद्ध में बदल सकता है। पश्चिम के तमाम देशों ने इजराइल पर ईरान के हमले की निन्दा की है। ये वही देश हैं जिन्होंने इजराइल द्वारा गजा में किए जा रहे जनसंहार के लिए कभी उसकी निन्दा नहीं की। ईरान ने रविवार को कहा कि उसने इजराइली हमले का जवाब दे दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फौरन इजराइल के साथ खड़े होने की घोषणा कर दी। लेकिन रूस ने इसका कड़ा जवाब दिया है।