पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य के कोह सब्ज में आतंकी समूह जैश अल अदल के ठिकानों पर ईरान ने ड्रोन हमले और मिसाइलें दागी हैं। ये हमले इस आतंकी संगठन के कम से कम दो ठिकानों पर किए गए। ईरान ने इसी तरह सोमवार को उत्तरी इराक के कुर्दिस्तान और सीरिया में आईएस के आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें गिराई थीं। मिडिल ईस्ट में अशांति लगातार बढ़ रही है। इसकी शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल-हमास युद्ध से हुई थी। इसके बाद इस संघर्ष में ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह और यमन के हूती लड़ाके भी शामिल हो गए। इराक में अमेरिकी बेस पर भी ईरान समर्थित संगठनों ने हमले किए हैं।
आईएस, मोसाद के बाद ईरान का पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमला
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
ईरान ने सोमवार को इराक के कुर्दिस्तान में इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद और सीरिया में आतंकी संगठन आईएस के ठिकानों पर हमले किए थे। उसने मंगलवार देर रात को पाकिस्तान-ईरान सीमा पर कुछ आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं। पाकिस्तान ने इसकी निन्दा की है।
