अपडेटः इज़राइल का फिर हमला, ईरान के 2 टॉप जनरल मारे गए
- दुनिया
- |
- |
- 14 Jun, 2025
इज़रायल और ईरान संघर्ष तेज होता जा रहा है। ईरानी ने इज़राइल पर जवाबी कार्रवाई की है। तेल अवीव में सायरन की गूंज सुनाई दी। उसने अपने नागरिकों से सुरक्षित स्थानों में जाने को कहा। इज़रायल ने कहा वो और हमले करेगा।
