अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को घोषणा की कि इसराइल ने ग़ज़ा में 60 दिन के युद्धविराम के लिए "आवश्यक शर्तों" पर सहमति जताई है। उन्होंने चेतावनी दी कि हमास को यह समझौता स्वीकार कर लेना चाहिए, अन्यथा स्थिति और खराब हो सकती है। यह घोषणा ऐसे समय पर की गई है जब ट्रंप 7 जुलाई को व्हाइट हाउस में इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत की तैयारी कर रहे हैं।
ट्रंप ने कहा- ग़ज़ा में 60 दिनों के सीज़फायर पर इसराइल सहमत, क्या हमास मानेगा?
- दुनिया
- |
- |
- 2 Jul, 2025
Israel Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ग़ज़ा में 60 दिनों के युद्ध विराम के लिए इसराइल की सहमति की घोषणा की। उन्होंने हमास से इस समझौते को स्वीकार करने का आग्रह किया। क्या हमास इससे सहमत होगा, जानिएः

ग़ज़ा उजड़ चुका है
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, "मेरे प्रतिनिधियों ने आज ग़ज़ा पर इसराइल के साथ एक लंबी और सार्थक बैठक की। इसराइल ने 60 दिनों के युद्धविराम को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक शर्तों पर सहमति दी है। इस दौरान हम सभी पक्षों के साथ मिलकर युद्ध खत्म करने की कोशिश करेंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि कतर और मिस्र इस समझौते को हमास तक पहुंचाएंगे। ट्रंप ने चेतावनी दी, "मुझे उम्मीद है कि मिडिल ईस्ट के हित में हमास इस समझौते को स्वीकार करेगा। ऐसा न हुआ तो यह बेहतर नहीं होगा - यह सिर्फ और बदतर होगा।"