इसराइल का ईरान पर हमला, तेहरान के पास तेज धमाके, चंद घंटे बरसीं मिसाइलें
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025

इसराइल ने शनिवार 26 अक्टूबर को सुबह ईरान पर हमला कर दिया है। ईरान की राजधानी तेहरान के पास तेज धमाकों की आवाजें सुनी जा रही हैं। इसराइल की ओर से इसकी अधिकृत पुष्टि की गई है कि उसने हमला किया है। इस घटनाक्रम से खाड़ी संकट भीषण रूप से बढ़ गया है।

यह ईरान पर हमले की यह तस्वीर इसराइली मीडिया से ली गई है।






















