इसराइल ने गुरुवार को दावा किया कि उसने फिलिस्तीन में हमास के तीन वरिष्ठ नेताओं की हत्या कर दी है। इसमें ग़ज़ा सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा भी शामिल हैं। इसराइली सेना ने कहा कि तीनों नेताओं ने उत्तरी ग़ज़ा में एक कड़ी सुरक्षा वाले अंडरग्राउंड परिसर में शरण ली थी, जो उनका कमांड और नियंत्रण केंद्र भी था।