इसराइल ने गुरुवार को दावा किया कि उसने फिलिस्तीन में हमास के तीन वरिष्ठ नेताओं की हत्या कर दी है। इसमें ग़ज़ा सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा भी शामिल हैं। इसराइली सेना ने कहा कि तीनों नेताओं ने उत्तरी ग़ज़ा में एक कड़ी सुरक्षा वाले अंडरग्राउंड परिसर में शरण ली थी, जो उनका कमांड और नियंत्रण केंद्र भी था।
ग़ज़ा में हमास सरकार के प्रमुख, दो शीर्ष नेता मारे गए: इसराइल
- दुनिया
- |
- 6 Oct, 2024
लेबनान में हमले के बीच इसराइल ने अब इधर फिर से ग़ज़ा में हमास के शीर्ष नेताओं के मारे जाने का दावा किया है। जानिए, आख़िर इसराइल ने किन-किन नेताओं की मौत का दावा किया है।

ऑपरेशन के बारे में इसराइली सेना आईडीएफ ने कहा कि उत्तरी ग़ज़ा में एक भूमिगत परिसर पर हमले में रावी मुश्तहा और दो अन्य हमास कमांडरों, समेह सिराज और सामी औदेह की मौत हो गई। इस घटना पर हमास की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।