इज़राइली सेना आईडीएफ़ ने फिर से ग़ज़ा के अस्पतालों में हमास के कमांड सेंटर होने के कथित सबूत होने का दावा किया है। एक दिन पहले ही अल शिफा अस्पताल के एमआरआई सेंटर में विस्फोटकों के होने के दावे के बाद अब इसने कहा है कि अस्पताल परिसरों में हमास की सुरंगें पाई गई हैं। इसने इसको लेकर कई वीडियो जारी किए हैं। इसके अलावा इसने कहा है कि अस्पताल के पास ही एक बंधक का शव पाया गया है। इस बीच नेतन्याहू ने कहा है कि उसके पास इसके ठोस सबूत हैं कि अल शिफा अस्पताल का इस्तेमाल हमास आतंकवादी गतिविधियों के लिए कर रहा था।
ग़ज़ा के अस्पतालों में हमास की सुरंगें; पास ही बंधक का शव मिला: इज़राइल
- दुनिया
- |
- 17 Nov, 2023
इज़राइल आख़िर ग़ज़ा के अस्पतालों के पीछे क्यों पड़ा है और इसको लेकर लगातार वीडियो जारी कर सबूत देने की कोशिश क्यों कर रहा है? जानिए, इसने अब क्या दावा किया है।

आईडीएफ़ द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो का स्क्रीन ग्रैब।
नेतन्याहू ने क्या कहा है, इसको जानने से पहले यह जान लें कि इज़राइली सेना आईडीएफ़ ने वीडियो जारी कर क्या दावा किया है।