इज़राइल ने कई बार चेतावनी दी कि वह ग़ज़ा पर हमले करने जा रहा है। पिछले गुरुवार को उसने उत्तरी ग़ज़ा को 24 घंटे के भीतर खाली करने का आदेश दिया था और कहा था कि ग़ज़ावासी वह जगह खाली कर दें ताकि वह 'आतंकियों' के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे। उसकी मियाद ख़त्म हो गई। फिर उसने कहा कि कुछ घंटों में वह हमला करने वाला है। इज़राइली सेना आईडीएफ़ लगातार हमले को लेकर चेतावनी जारी करता रहा। दुनिया भर के मीडिया में यही ख़बरें आती रहीं कि हमला कभी भी हो सकता है। लेकिन पहली चेतावनी के चार दिन बाद भी आज यानी मंगलवार को आईडीएफ़ ग़ज़ा में हमला नहीं कर पाया है। आख़िर इसकी वजह क्या है कि वह देरी कर रहा है?