इज़राइल ने कई बार चेतावनी दी कि वह ग़ज़ा पर हमले करने जा रहा है। पिछले गुरुवार को उसने उत्तरी ग़ज़ा को 24 घंटे के भीतर खाली करने का आदेश दिया था और कहा था कि ग़ज़ावासी वह जगह खाली कर दें ताकि वह 'आतंकियों' के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे। उसकी मियाद ख़त्म हो गई। फिर उसने कहा कि कुछ घंटों में वह हमला करने वाला है। इज़राइली सेना आईडीएफ़ लगातार हमले को लेकर चेतावनी जारी करता रहा। दुनिया भर के मीडिया में यही ख़बरें आती रहीं कि हमला कभी भी हो सकता है। लेकिन पहली चेतावनी के चार दिन बाद भी आज यानी मंगलवार को आईडीएफ़ ग़ज़ा में हमला नहीं कर पाया है। आख़िर इसकी वजह क्या है कि वह देरी कर रहा है?
ग़ज़ा पर इज़राइली हमले में देरी क्यों? जानें वजह
- दुनिया
- |
- 17 Oct, 2023
हमास के हमले के बाद से ही ग़ज़ा में हमले की तैयारी कर रहा इज़राइल हमले में देरी क्यों कर रहा है? वह भी तब जब उसके द्वारा ग़ज़ा खाली करने के लिए दी गई मियाद कई बार ख़त्म हो चुकी है।

ग़ज़ा में हमले में देरी के पीछे वजह क्या इज़राइल की योजना का तैयार नहीं होना है? या फिर अब अंतरराष्ट्रीय दबाव इतना ज़्यादा हो गया है कि इज़राइल कुछ रास्ता ढूंढ रहा है?