हमास ने गजा में बंद दो अमेरिकी बंदियों को रिहा कर दिया। हमास ने कहा है कि वह और लोगों को रिहा करने के लिए तैयार है।
हालाँकि इसके बावजूद इज़राइल जरा भी नरमी दिखाने को तैयार नहीं है। उसने घिरे हुए गजा पर बमबारी जारी रखी है, जिसमें शनिवार सुबह के हवाई हमलों में लगभग 30 लोग मारे गए हैं। अल जजीरा के मुताबिक गजा के अल कुद्स अस्पताल को खाली करने का आदेश इजराइली सेना ने दिया है। सेना ने कहा कि उसके आसपास के भवनों पर बमबारी की जाएगी, इससे अस्पताल को नुकसान पहुंच सकता है।
इजराइल-हमास युद्ध 15वां दिनः दो बंधक छोड़ने के बावजूद ग़ज़ा पर बमबारी
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025

हमास ने दो अमेरिकी बंधकों को छोड़ दिया है और वो बंधक इजराइल पहुंच भी गए हैं लेकिन इसके बावजूद ग़ज़ा पर इजराइली बमबारी जारी है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अभी भी दस अमेरिकी बंधक हमास के कब्जे में हैं। जानिए क्या है युद्ध के ताजा अपडेटः























