गजा पर इजराइली बमबारी जारी है। संयुक्त राष्ट्र के एक अपडेट में कहा गया है कि गजा पर इजराइल के युद्ध में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,137 फिलिस्तीनियों तक पहुंच गई है, जिनमें 70 प्रतिशत महिलाएं और बच्चे हैं। पिछले 24 घंटों में लगभग 352 फ़िलिस्तीनी मारे गए। इज़राइल में लगभग 1,400 इज़राइली और विदेशी नागरिक मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश 7 अक्टूबर को हमास के हमलों के दौरान मारे गए हैं।