loader
यह फोटो इजराइली सेना ने सोशल मीडिया पर जारी किया है।

इजराइल-हमास युद्धः ग़ज़ा के संसद भवन पर आईडीएफ का कब्जा, फोटो जारी

इडराइली मीडिया और सोशल मीडिया पर जारी फोटो के मुताबिक फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) को बेदखल करने के बाद गजा पट्टी पर शासन कर रहे हमास के संसद भवन पर इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कब्जा कर लिया है। 

आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि इजराइली सेना की गोलानी ब्रिगेड ने सोमवार को हमास संसद भवन पर कब्जा कर लिया। आईडीएफ सैनिकों को गाजा में संसद भवन में इजराइली झंडा लहराते हुए भी देखा गया।

ताजा ख़बरें

इजराइल ने 7 अक्टूबर के हमास के हमले के बाद से ही गजा पर बमबारी शुरू कर दी थी। लेकिन उसकी जमीनी सेना ने 27 अक्टूबर से हमले शुरू किए और तब से आईडीएफ के टैंक गजा पट्टी में खूनखराबा कर रहे हैं। हालांकि हमास के लड़ाकों ने भी जवाब देने की कोशिश की लेकिन आईडीएफ के मुकाबले वो नहीं ठहर पा रहे हैं। आईडीएफ ने हमास पर उत्तरी गजा के प्रमुख अस्पतालों को अपने कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है और नागरिकों को एन्क्लेव के दक्षिणी हिस्से में जाने के लिए कहा है।

हमास की नई पेशकशः हमास ने इज़राइल के साथ पांच दिवसीय युद्धविराम के बदले में 70 महिलाओं और बच्चों को रिहा करने की पेशकश की है। हमास की अल-कसम ब्रिगेड ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक पोस्ट में कहा कि प्रस्तावित संघर्ष विराम के लिए युद्ध को पूरी तरह से खत्म करने और पूरे गजा में सहायता बांटने की अनुमति देना पड़ेगी। अभी इजराइल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि इजराइली पीएम नेतन्याहू अमेरिकी मीडिया को कह चुके हैं कि बंधकों की रिहाई को लेकर कुछ बातचीत चल रही है।
अल-कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा, "हमने (कतरी) मध्यस्थों से कहा कि पांच दिनों के संघर्ष विराम में, हम उनमें से 50 को रिहा कर सकते हैं और विभिन्न गुटों द्वारा बंधक बनाए जाने की कठिनाई के कारण यह संख्या 70 तक पहुंच सकती है।" उन्होंने कहा, इजराइल ने 100 लोगों को रिहा करने के लिए कहा था।
इस बीच अल-शिफ़ा अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बिजली कटौती के कारण दर्जनों शिशुओं को ख़तरे की चेतावनी दी है। पिछले तीन दिनों में, घेराबंदी और आवश्यक सेवाओं की कमी के कारण तीन नवजात शिशुओं सहित 32 मरीजों की मौत हो गई है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेबियस ने पहले कहा था कि अल-शिफा अस्पताल तीन दिनों से बिजली और पानी के बिना है, जिससे यह काम नहीं कर रहा है। आसपास की हिंसा में गोलीबारी और बमबारी शामिल है।
बहरहाल, इजराइल अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की भी नहीं सुन रहा है। बाइडेन ने सोमवार को इज़राइल से गजा के मुख्य अस्पताल की रक्षा करने का आग्रह किया था, क्योंकि परिसर के चारों ओर इज़राइली बलों और हमास के बीच भारी लड़ाई चल रही थी। बाइडेन ने व्हाइट हाउस ब्रीफिंग के दौरान कहा था, "मुझे उम्मीद है कि अस्पतालों में कम घुसपैठ वाली कार्रवाई होगी और हम इजराइलियों के संपर्क में रहेंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि कैदियों की रिहाई के लिए शत्रुता को रोकने के लिए कतर से बातचीत चल रही है।
दुनिया से और खबरें
गजा पर इजराइली हमलों में 7 अक्टूबर से अब तक 11,200 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इजराइल में, हमास के हमलों से मरने वालों की आधिकारिक संख्या 1,200 से अधिक इजराइल ने घोषित की है। गजा में मरघट का सन्नाटा है। अधिकांश लोग घरों को छोड़ कर भाग चुके हैं या उन्हीं मलबों में दफन हो गए हैं। मरने वालों में बच्चों और महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है। उत्तरी गजा में अस्पतालों को बंद करने के लिए मजबूर किया गया है क्योंकि इजराइली सेना चिकित्सा सुविधाओं पर ज्यादा हमले कर रही है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें