जेरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इज़राइल रक्षा बलों ने घोषणा की है कि वे गजा पर 'हमले' के लिए तैयार हैं। आईडीएफ चीफ-ऑफ-स्टाफ, लेफ्टिनेंट-जनरल हर्ज़ी हलेवी ने कहा, "मैं स्पष्ट करना चाहता हूं, हम जमीनी हमले के लिए तैयार हैं।" अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इजराइली अपने फैसले खुद ले सकते हैं। उन्होंने यह बात तब कही, जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या अमेरिका इजराइल से गजा में अपने जमीनी आक्रमण में देरी करने का आग्रह कर रहा है। बुधवार 25 अक्टूबर को इजराइल-हमले का 19वां दिन है।
जंग की तैयारी है भारी, आईडीएफ तैयार, बाइडेन का बयान भी बदला
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
इजराइल हमास युद्ध का बुधवार को 19वां दिन है। गजा में मरने वालों की तादाद बढ़ ही रही है। लेकिन आईडीएफ जो जमीनी युद्ध हिचकिचा रहा था, उसने अब कहा कि वो तैयार है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बोलने का अंदाज भी बदल गया है। उनका कहना है कि इजराइल अपने फैसले खुद ले सकता है। जबकि बाइडेन के सलाहकार मीडिया को समझा रहे थे कि बाइडेन ने इजराइल से जमीनी हमले में देर करने को कहा है।
