Palestinian father holds the remains of his son’s body parts as he was torn into pieces in the latest lsraeli airstrike targeting Al-Ahli (Al-Ma’madani) hospital in Gaza. pic.twitter.com/PN2PRM94t5
— TIMES OF GAZA (@Timesofgaza) October 17, 2023
ग़ज़ा अस्पताल के नरसंहार का जिम्मेदार कौन, ग़ज़ा में मौत का तांडव
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
युद्ध का एक अघोषित नियम है कि अस्पतालों, एंबुलेंस और मरीजों पर आपस में लड़ रहे देश निशाना नहीं बनाते। लेकिन ग़ज़ा में यह नियम भी टूट गया। लेकिन हद तो यह है कि ग़ज़ा के अल अहली अरब अस्पताल पर बमबारी और भीषण नरसंहार के बाद इजराइल ने हमास पर इस हमले का जिम्मेदार ठहराया है। हमास ने कहा कि तमाम सबूत खुद सारे तथ्य बता रहे हैं। दुनिया में तमाम देश भी इजराइल के आरोप से सहमत नहीं है। कई देशों में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। ग़ज़ा में इस अस्पताल का संचालन एंजिलियन चर्च यानी ईसाई संस्था करती है।

अल अहली अरब अस्पताल ग़ज़ा का दृश्य।