टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बाइडेन प्रशासन इस बात पर चिंतित बताया जा रहा है कि इज़राइल के पास गजा में अपने अभियानों के लिए सैन्य लक्ष्य का अभाव है। अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि आईडीएफ अभी तक जमीनी घुसपैठ के लिए तैयार नहीं है।
इज़राइल के पास गजा के लिए लक्ष्य नहीं, आईडीएफ भी तैयार नहींः रिपोर्ट
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
पिछले दस दिनों से सिर्फ यही खबर आ रही है कि इजराइल गजा में जमीनी लड़ाई की तैयारी कर रहा है। लेकिन वो लड़ाई शुरू नहीं हो पा रही है। अमेरिका ने अब जमीनी लड़ाई का अपना एक एक्सपर्ट जनरल और कुछ सैन्य अधिकारियों को तेल अवीव तैयारी देखने और सलाह देने भेजा है। इजराइली मीडिया का कहना है कि इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) भी जमीनी लड़ाई के लिए तैयार नहीं है। जानिए क्योंः

इजराइली जनरल आपसी विचार विमर्श करते हुए