इसराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक सनसनीखेज घटना में इसराइली सेना ने सोमवार को तेहरान में ईरान सरकार के टेलीविजन IRIB के मुख्यालय पर हवाई हमला किया। इसके कारण लाइव प्रसारण अचानक बंद हो गया। इस हमले के दौरान एक समाचार एंकर को स्टूडियो में धूल और धुएं के बीच भागकर सुरक्षित स्थान की तलाश करनी पड़ी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है।
Live: इसराइल ने ईरानी सरकारी टीवी मुख्यालय पर लाइव बुलेटिन के दौरान की बमबारी
- दुनिया
- |
- |
- 16 Jun, 2025
इसराइल ईरान युद्ध में दोनों तरफ से हमले जारी हैं और दावे भी खूब किए जा रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर जो फोटो और वीडियो सामने आ रही हैं, उससे लगता है कि तेलअवीव और तेहरान में काफी तबाही हुई है।

ख़बरों के अनुसार, इसराइली वायु सेना ने सोमवार को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान न्यूज नेटवर्क यानी IRINN के मुख्यालय को निशाना बनाया। यह हमला उस समय हुआ जब एक समाचार एंकर लाइव प्रसारण के दौरान इसराइल की आलोचना कर रही थीं। अचानक हुए विस्फोट के बाद स्टूडियो में धूल का गुबार छा गया और एंकर को प्रसारण छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर भागना पड़ा। ईरानी मीडिया ने बताया कि हमले के बाद प्रसारण तुरंत बंद हो गया।