आईडीएफ ने दावा किया कि उसने मंगलवार को ईरानी खतम अल-अनबिया मुख्यालय के कमांडर मेजर जनरल अली शादमानी की हत्या कर दी, जबकि इससे कुछ ही दिन पहले उसने पिछले शुक्रवार को अपने पूर्ववर्ती घोलम अली राशिद की हत्या कर दी थी। शादमानी के पद ने उन्हें ईरान का "युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ, सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर और ईरानी सुप्रीम लीडर अली खामेनेई का सबसे करीबी व्यक्ति" बना दिया था।
War Live: इसराइल ने ईरान के मेजर जनरल की हत्या की, मोसाद केंद्र पर हमला
- दुनिया
- |
- |
- 17 Jun, 2025
जी 7 में ट्रम्प के बयान और सीधी धमकी के मद्देनजर इसराइल-ईरान युद्ध में हालात तेजी से बदल रहे हैं। तेहरान और तेल अवीव में धमाके हो रहे हैं। स्थिति पहले से ज्यादा बिगड़ गई है।

तेहरान के पश्चिमी इलाके में धमाके हुए हैं।