इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को एक विवादास्पद बयान में कहा कि "कोई फिलिस्तीनी राज्य नहीं होगा।" यह बयान उन्होंने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में माले अदुमिम बस्ती में एक प्रमुख सेटलमेंट परियोजना के हस्ताक्षर समारोह के दौरान दिया। नेतन्याहू ने कहा, "हम अपना वादा पूरा करेंगे कि कोई फिलिस्तीनी राज्य नहीं होगा, यह जगह हमारी है।" उन्होंने इस क्षेत्र को इजरायल की विरासत, भूमि और सुरक्षा का हिस्सा बताते हुए कहा कि माले अदुमिम की आबादी को दोगुना किया जाएगा। यह समारोह उनके कार्यालय द्वारा लाइव स्ट्रीम किया गया।
नेतन्याहू का एक और खतरनाक बयान- 'कोई फिलिस्तीनी राज्य नहीं, यह जगह हमारी है'
- दुनिया
- |
- |
- 12 Sep, 2025
Israel Hamas Palestine Conflict: इसराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक विवादित बयान में कहा, 'यह जगह हमारी है, कोई फिलिस्तीनी राज्य नहीं होगा।' यूएन ने इसकी निन्दा करते हुए कहा कि इससे दो राज्य समाधान में रुकावट आएगी।
