इसराइल ने देश भर में हाई अलर्ट जारी किया है। क्योंकि उसके दक्षिण हिस्से में हमास हमले की 7 अक्टूबर को पहली बरसी पर याद मनाई जा रही है। इसराइल में 1,200 लोगों की जान लेने वाले इस घातक हमले को मौजूदा इसराइल-हमास युद्ध, इसराइल-हिजबुल्लाह युद्ध, इसराइल-ईरान संघर्ष के अलावा एक बड़े खाड़ी संकट के विस्तार के रूप में देखा जा रहा है। यह अलग बात है कि हमास हमले के जवाब में इसराइल अब तक फिलिस्तीन में 40 हजार से ज्यादा लोगों का कत्ल-ए-आम कर चुका है। जिसमें बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों की तादाद ज्यादा है। उसने लेबनान में सैकड़ों लोगों को बम बरसा कर मार डाला है।