ग़ज़ा के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि दीर अल-बलाह के पूर्व में एक घर को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले में "कई" लोग मारे गए और घायल हुए हैं। इलाके में एंबुलेंस पहुंच गई हैं और बचावकर्मी मलबे से बचे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। हताहतों को अल-अक्सा शहीद अस्पताल लाया गया है। यूएन का कहना है कि ग़ज़ा पट्टी में 1300 घर तबाह हो गए हैं।