इजराइली सेना ने कहा- उत्तरी गजा में कुछ टैंक 'टारगेट' पर भेजे गए, इसका मतलब?
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
पश्चिमी मीडिया और इजराइली मीडिया ने इस बात की पुष्टि की है कि गुरुवार को कुछ इजराइली टैंक गजा में भेजे गए। इजराइली सेना ने कहा कि इन्हें टारगेट पर भेजा गया था। विश्लेषकों का कहना है कि शायद बड़े जमीनी हमले के पहले कुछ टैंक भेजकर हमास की ताकत को परखने की कोशिश की गई है। यह इजराइली सेना की रणनीति का हिस्सा है।

गजा में प्रवेश करते इजराइली टैंक