इसराइल द्वारा ईरान की राजधानी तेहरान और अन्य प्रमुख शहरों में किए गए हवाई हमलों में ईरान के कई शीर्ष अधिकारियों की मौत की ख़बर है। इसराइल ने इस हमले को 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' नाम दिया है। हमला ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया। इन हमलों में ईरान के कई शीर्ष सैन्य और परमाणु अधिकारियों की मौत की पुष्टि हुई है।
इसराइली हमले में ईरान के शीर्ष 3 अधिकारियों की मौत तेहरान के लिए कितना बड़ा झटका?
- दुनिया
- |
- 13 Jun, 2025

इसराइल के हमले में ईरान के तीन शीर्ष अधिकारियों की मौत ने तेहरान को हिला दिया है। यह घटना ईरानी नेतृत्व, सुरक्षा और विदेश नीति पर कितना गहरा प्रभाव डालेगी?

मारे गए शीर्ष तीन अधिकारियों में इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स यानी आईआरजीसी के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल हुसैन सलामी, ईरानी सशस्त्र बलों के चीफ़ ऑफ जनरल स्टाफ़ मेजर जनरल मोहम्मद बाघेरी और ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई के करीबी व प्रमुख राजनयिक अली शमखानी शामिल हैं। जानिए, ईरान के लिए ये तीनों कितने अहम थे और इनकी ज़िम्मेदारियाँ क्या थीं।
























