पश्चिमी रक्षा विशेषज्ञ अपनी त्वरित टिप्पणियों में कह रहे हैं कि शायद इजराइली सेना ने अपनी रणनीति बदल दी है और वो सीमित जमीनी हमलों के सहारे गजा में घुसपैठ करना चाहता है। पहला सीमित जमीनी हमला बुधवार रात को उत्तरी गजा की सीमा पर किया गया था। दूसरा हमला गुरुवार रात को पूर्वी गजा में किया गया। आईडीएफ की ओर से हमास के ठिकानों को नष्ट करने की बात कही गई है लेकिन इस संबंध में कोई पुख्ता जानकारी किसी अन्य मीडिया सोर्स ने पुष्ट नहीं की है। पैदल सेना और टैंक से अगर भारी नुकसान होता तो कम से कम अल जजीरा उसको जरूर रिपोर्ट करता। आईडीएफ ने गुरुवार के सीमित हमले में किसी के हताहत होने की बात नहीं कही है।