एक सवाल, एक जवाब और एक बड़ा विवाद। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इन दिनों अपनी पत्नी उषा वेंस के धर्म को लेकर की गई टिप्पणी के कारण विवादों के केंद्र में हैं। विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने हिंदू पत्नी के एक दिन ईसाई धर्म अपनाने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था- "मुझे उम्मीद है कि एक दिन वो उसी चीज से प्रेरित होंगी जैसे मैं चर्च में प्रेरित हुआ? हाँ, मैं ईमानदारी से यही चाहता हूँ।" लेकिन वेंस ने अब बड़ी सफाई पेश की और कहा कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है कि उषा वेंस ईसाई बनें।
जेडी वेंस ने पत्नी उषा के ईसाई बनने वाली टिप्पणी पर दी सफाई, कहा- ऐसा कुछ नहीं है
- दुनिया
- |

- |
- 1 Nov, 2025

JD Vance Usha Vance Latest: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपनी हिंदू पत्नी उषा वेंस के ईसाई धर्म अपनाने की उम्मीद जताने वाली टिप्पणी सफाई दी है। वेंस ने कहा कि उनकी पत्नी की 'धर्म परिवर्तन करने की कोई योजना नहीं है।'

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पत्नी उषा वेंस और बच्चों के साथ























