ये लाहौर में ज़मान पार्क का सीन है।
लाहौर की एक अदालत ने पाकिस्तान पुलिस को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के अपने अभियान को कल सुबह 10 बजे तक रोकने का आदेश दिया। कोर्ट का यह आदेश ऐसे समय आया है, जब पुलिस और इमरान समर्थकों के बीच बुधवार को लाहौर में झड़प हुई। इस झड़प में पत्थरबाजी कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े थे। बुधवार की दोेपहर इमरान को गिरफ्तार करने गई पुलिस को यहां-वहां भागते देखा जा रहा था।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने इमरान खान के घर के बाहर जश्न मना रहे समर्थकों का वीडियो ट्वीट किया और लिखा, ''इमरान खान को नुकसान पहुंचाने के लिए भेजी गई पुलिस और रेंजर्स को लोगों ने पीछे धकेल दिया।
पाकिस्तान के लाहौर में ज़मान पार्क पर पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच दो दिनों से जबरदस्त झड़प चल रही थी। मंगलवार को जहां पुलिस मोर्चा संभाले थी, वहीं बुधवार को रेंजर्स ने सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया था। जमान पार्क में चारों तरफ आंसू गैस के गोले बरसाए गये। पीटीआई पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी है। इस्लामाबाद पुलिस पिछले 11 घंटों से इमरान को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। इमरान खान के खिलाफ दो अदालतों से गैर जमानती गिरफ्तारी वॉरंट पुलिस लेकर आई है। पाकिस्तान के अन्य शहरों में इमरान खान की गिरफ्तारी का विरोध जताने के लिए पुलिस और जनता के बीच झड़पें हो रही हैं। द डॉन अखबार के मुताबिक अपने अध्यक्ष को गिरफ्तारी से बचाने के लिए ज़मान पार्क में एकत्र कार्यकर्ता पुलिस पार्टी को दूर रखने के लिए बहादुरी से डटे हुए हैं।
इमरान खान
11 घंटे से अधिक समय से पीटीआई कार्यकर्ताओं ने पंजाब पुलिस और बाद में रेंजर्स के बीच पंजाब की राजधानी लाहौर घमासान लड़ाई में बदल गई, जो देर रात तक जारी रही।
इमरान का सरकार पर हमला
लाहौर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए पंजाब के अंतरिम मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई देर रात की बैठक में, पीटीआई प्रमुख को हिरासत में लेने और आज बुधवार सुबह से पहले ऑपरेशन को पूरा करने के लिए एक और प्रयास करने का निर्णय लिया गया।
'जेल जाने को तैयार'