यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए वहां स्थित दूतावास ने मंगलवार को एडवाइजरी जारी की है। दूतावास ने छात्रों व अन्य भारतीय नागरिकों से कहा है कि वे मंगलवार को हर हालत में यूक्रेन की राजधानी कीव को छोड़ दें।
दूतावास ने कहा- कीव को छोड़ कर आज ही निकलें भारतीय
- दुनिया
- |
- 1 Mar, 2022
दूतावास की इस एडवाइजरी से मतलब यह निकलता है कि आने वाले दिनों में यूक्रेन और कीव में हालात और खराब हो सकते हैं। ऐसे में भारतीयों को वहां से निकालना बड़ी चुनौती बन गया है।

एडवाइजरी में कहा गया है कि उन्हें जो भी साधन मिले ट्रेन या फिर किसी अन्य साधन के जरिए वे वहां से तुरंत निकल जाएं।
बता दें कि यूक्रेन में लगभग 16000 के आसपास भारतीय छात्र और नागरिक अभी भी फंसे हुए हैं। बीते कुछ दिनों में कुछ विमानों से हालांकि भारतीयों को वहां से स्वदेश लाया गया है लेकिन बावजूद इसके वहां फंसे छात्र वीडियो जारी कर उन्हें वहां से निकालने की गुहार लगा रहे हैं।