लेबनानी अल-अखबार ने रिपोर्ट दी है कि अमेरिका ने ग़ज़ा पट्टी को मानवीय सहायता के बदले ग़ज़ा में अपहृत नागरिकों की रिहाई के लिए हमास को एक समझौता प्रस्ताव दिया है। इज़राइल के अख़बार हारेत्ज़ की रिपोर्ट में कहा गया है कि लेबनानी अल-अख़बार की रिपोर्ट पर अखबार के संपादक अब्राहम अल-निम के हस्ताक्षर हैं। निम हमास के वरिष्ठ अधिकारियों और हिजबुल्लाह नेतृत्व के करीबी हैं।
बंधकों की रिहाई के बदले हमास को सहायता की अमेरिकी पेशकश: रिपोर्ट
- दुनिया
- |
- 16 Oct, 2023
पिछले सप्ताह हमास के हमले के ख़िलाफ़ इज़राइल द्वारा ग़ज़ा को ईंधन, पानी, भोजन और बिजली की सप्लाई बंद है। धीरे-धीरे वहाँ हालात बिगड़ते नज़र आ रहे हैं। इस बीच जानिए, अमेरिका ने हमास से क्या पेशकश की है।

हारेत्ज़ ने लेबनानी अख़बार के हवाले से रिपोर्ट दी है कि हमास ने कई शर्तें रखी हैं और यह पता लगाने की मांग की कि अपहृत लोगों में से कौन विदेशी नागरिक हैं और उनमें से किसने आईडीएफ में सेवा दी है।