यूक्रेन के लविव क्षेत्र में यूक्रेन के पश्चिमी सैन्य अड्डे पर रूसी हमले में 35 लोग मारे गए हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने लविव के गवर्नर के हवाले से यह ख़बर दी है। यूक्रेन के पश्चिमी सैन्य अड्डे पर हमला तब हुआ जब एक वरिष्ठ रूसी राजनयिक ने चेताया था कि मास्को ने यूक्रेन को मिलने वाले सैन्य उपकरणों के विदेशी शिपमेंट को वैध लक्ष्य माना है। रूस का यह हमला उस क्षेत्र में हुआ है जो पोलैंड की सीमा से लगता हुआ है। इस तरह इस हमले ने युद्ध को पोलैंड के साथ लगती सीमा के क़रीब ला दिया है।