loader

पोलैंड सीमा के पास रूसी हमले में 35 नागरिक मारे गए: यूक्रेन

यूक्रेन के लविव क्षेत्र में यूक्रेन के पश्चिमी सैन्य अड्डे पर रूसी हमले में 35 लोग मारे गए हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने लविव के गवर्नर के हवाले से यह ख़बर दी है। यूक्रेन के पश्चिमी सैन्य अड्डे पर हमला तब हुआ जब एक वरिष्ठ रूसी राजनयिक ने चेताया था कि मास्को ने यूक्रेन को मिलने वाले सैन्य उपकरणों के विदेशी शिपमेंट को वैध लक्ष्य माना है। रूस का यह हमला उस क्षेत्र में हुआ है जो पोलैंड की सीमा से लगता हुआ है। इस तरह इस हमले ने युद्ध को पोलैंड के साथ लगती सीमा के क़रीब ला दिया है।

लविव क्षेत्र के गवर्नर मक्सिम कोज़ित्स्की ने कहा है कि रूसी सेना ने यवोरिव सैन्य रेंज में 30 से अधिक क्रूज मिसाइलें दागीं। यवोरिव लविव शहर के उत्तर-पश्चिम में 30 किलोमीटर दूर और पोलैंड के साथ यूक्रेन की सीमा से 35 किलोमीटर दूर है। 

ताज़ा ख़बरें

जैसे-जैसे रूसी सैनिक उत्तर, पश्चिम और उत्तर-पूर्व से यूक्रेन की राजधानी के क़रीब पहुँच रहे हैं, वैसे ही कीव के पूरी तरह से घिरने की आशंका बढ़ गई है। 

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने शनिवार को दावा किया था कि रूस दशकों में हुए सबसे बड़े नुक़सान के बाद नए सैनिक भेज रहा है। राष्ट्र को संबोधित करते हुए ज़ेलेंस्की ने रूस से युद्धविराम को बनाए रखने के लिए कहा ताकि मारियुपोल से निकासी सफलतापूर्वक की जा सके। ज़ेलेंस्की ने यह भी कहा कि उन्होंने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से रूस पर मेलिटोपोल मेयर को रिहा करने का दबाव बनाने का आग्रह किया, जिन्हें रूसी सैनिकों ने शुक्रवार को अपहरण कर लिया था।

मारियुपोल पर रूसी सेनाओं द्वारा लगातार बमबारी जारी है। यूक्रेन का कहना है कि रणनीतिक बंदरगाह एक मानवीय तबाही का सामना कर रहा है और जिसमें 1,500 से अधिक नागरिक मारे गए हैं। सैकड़ों हजारों नागरिकों को निकालने के प्रयास बार-बार विफल रहे हैं।

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि हाल ही में मारियुपोल में एक मसजिद पर रूसी सेना ने गोलीबारी की जहाँ शरण ले रहे 80 नागरिक मारे गए। उपग्रह तसवीरों में भी पूरे मारियुपोल में सरकारी बुनियादी ढांचे और आवासीय भवनों को व्यापक नुक़सान दिखता है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से में हमले बढ़ने पर भारत ने अपनी एम्बेसी पोलैंड शिफ्ट कर दी है।
सरकार ने कहा, यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति, देश के पश्चिमी हिस्सों में हमलों को देखते हुए, यह निर्णय लिया गया है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास को पोलैंड में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जाएगा। 
दुनिया से और ख़बरें
सरकारी प्रवक्ता ने कहा, आगे जो भी स्थिति बनेगी, हालात पर फिर से विचार किया जाएगा। भारत की सुरक्षा तैयारियों और यूक्रेन में चल रहे संघर्ष की समीक्षा के लिए पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक के तुरंत बाद यह फैसला लिया गया। सरकार ने एक बयान में कहा कि पीएम मोदी को यूक्रेन में नवीनतम घटनाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें ऑपरेशन गंगा का विवरण भी शामिल है। बता दें कि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए यह ऑपरेशन शुरू किया गया था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें