यूक्रेन पर साइबर अटैक हुआ है। आरोप रूस पर लगा है। (फोटो सोशल मीडिया)
बुधवार को यूक्रेन के दो सबसे बड़े यूक्रेनी बैंक, प्रिवेटबैंक और ओस्चैडबैंक, के साथ साथ यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों की वेबसाइटों को भी इस साइबर हमले का सामना करना पड़ा। इस साइबर हमले पर रूसी मुख्य खुफिया निदेशालय (जीआरयू) पर उंगलियां उठी हैं। लेकिन क्रेमलिन ने आरोपों से इनकार किया है।