मालदीव में संसदीय अल्पसंख्यक नेता अली अजीम ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद अविश्वास प्रस्ताव सहित मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को हटाने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया।
मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू को हटाने की मुहिम शुरू, मोदी पर टिप्पणी विवाद गहराया
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू इस समय चीन की यात्रा पर हैं और उनके पीछे देश में उन्हें हटाने की मुहिम शुरू हो गई है। पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणियों के बाद मालदीव में संकट गहरा हो गया है। वहां के विपक्षी नेता कह रहे हैं कि मालदीव की विदेश नीति गलत है, हमें भारत के साथ ही रहना चाहिए। मालदीव के घटनाक्रम बता रहे हैं कि वहां राष्ट्रपति गलत विदेश नीति की कीमत चुकानी पड़ सकती है।
