गजा के वेस्ट बैंक इलाके में इजराइली फौज ने कई फिलिस्तीनियों को मारा डाला।
क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के किसानों का कहना है कि उन्हें लगभग रोज़ ही इज़राइली सेटलर्स की ओर से घुसपैठ और हिंसा का सामना करना पड़ता है। इस हद तक कि वे अपने घरों और ज़मीनों के चोरी होने के डर में रहते हैं। इसके अलावा आसपास के शहरी इलाकों, जैसे जेनिन शहर और शरणार्थी शिविर में भी हिंसा देखी जा रही है। जहां इजराइली सेना ने छापे मारे, केवल एक हफ्ते में ही 10 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए।
पश्चिमी येरुशलम में पीएम नेतन्याहू के आवास के बाहर शनिवार रात को प्रदर्शन करते इजराइली