इराक़ में कुछ श्रीलंका जैसे ही हालात तब बने जब बुधवार को सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी राजधानी बगदाद में स्थित संसद के अंदर घुस गए। ये प्रदर्शनकारी इराक़ के प्रभावशाली शिया आयतुल्लाह मोक्तदा अल सद्र के समर्थक थे।
श्रीलंका के बाद अब इराक़ की संसद में क्यों हुआ बवाल?
- दुनिया
- |
- 28 Jul, 2022
शिया आयतुल्लाह मोक्तदा अल सद्र के समर्थक क्यों नाराज थे और इराक़ में नई सरकार क्यों नहीं बन पा रही है?

इराक़ की संसद के अंदर से जो तस्वीरें सामने आई हैं उनसे कुछ दिन पहले श्रीलंका में जो हालात बने थे उसकी याद ताजा हो उठती है।
श्रीलंका में लोग दूसरी वजह से परेशान थे। वहां पर लंबे वक्त से पेट्रोल-डीजल, बिजली-पानी, दवाइयां, मिट्टी का तेल, खाने-पीने की चीजें लोगों को नहीं मिल पा रही थीं। महंगाई आसमान पर थी और इस वजह से लोग वहां की हुकूमत के खिलाफ सड़क पर उतर आए थे और अंत में राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को देश छोड़कर भागना पड़ा था।