सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने रियाद में अरब लीग और इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की आपातकालीन बैठक की अध्यक्षता की लेकिन कुल मिलाकर यह बैठक औपचारिक ही रही। ईरान ने अरब और मुस्लिम देशों से आग्रह किया कि इजराइल का आर्थिक बहिष्कार किया जाए और फिलिस्तीन के अस्तित्व को समुद्र से लेकर आसमान तक कायम रखने पर काम किया जाए, लेकिन इस प्रस्ताव को मंजूरी देने में मुस्लिम देश असहमत दिखे। ईरान के राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी खुद इस बैठक में शामिल हुए। हालांकि अरब और मुस्लिम नेताओं ने गजा में इजराइली सेना की "बर्बर" कार्रवाई की निंदा की। कुल मिलाकर मुस्लिम और अरब देशों की बैठक नतीजे के नाम पर सिफर (शून्य) रही।
मुस्लिम देशों ने इज़राइल को युद्ध अपराधी कहा, लेकिन कोई कदम उठाने पर असहमत
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025

अरब लीग और इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने गजा पर इज़राइल के युद्ध की निंदा की लेकिन दंडात्मक आर्थिक और राजनीतिक उपायों पर सहमत होने में विफल रहे। हालांकि ईरान ने इस प्रस्ताव पर जोर दिया लेकिन बाकी मुस्लिम देशों ने समर्थन नहीं किया।

मुस्लिम देशों की बैठक का फोटो सेशन


























