नेपाल में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एक नया नाम अंतरिम प्रधानमंत्री की दौड़ में सामने आया है। नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व प्रबंध निदेशक कुलमान घिसिंग का नाम Gen Z प्रदर्शनकारियों ने अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए प्रस्तावित किया है। यह प्रस्ताव तब आया जब काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने इस पद के लिए अपनी रुचि से इनकार कर दिया और पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की की उम्मीदवारी संवैधानिक बाधाओं के कारण बाहर हो गई। घिसिंग को नेपाल के दशकों पुराने बिजली संकट को ख़त्म करने के लिए जाना जाता है।
नेपाल: पूर्व मुख्य न्यायाधीश नहीं, अब पूर्व बिजली बोर्ड प्रमुख घिसिंग अंतरिम पीएम की दौड़ में
- दुनिया
- |
- 11 Sep, 2025
नेपाल में सत्ता परिवर्तन की सुगबुगाहट के बीच अब पूर्व बिजली बोर्ड प्रमुख कुलमान घिसिंग अंतरिम प्रधानमंत्री की दौड़ में आगे हैं। जानिए, पूर्व मुख्य न्यायाधीश का नाम बाहर क्यों होता दिख रही है।

पूर्व बिजली बोर्ड प्रमुख घिसिंग
नेपाल में हाल में जन-आंदोलन चल रहा है। यह Gen Z यानी युवाओं द्वारा चलाया जा रहा है। ये प्रदर्शन सोशल मीडिया बैन, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के खिलाफ शुरू हुए। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफ़ा देना पड़ा है। इसके बाद देश में अंतरिम सरकार के गठन की चर्चा तेज हो गई।