नेपाल की सड़कों पर उबाल, हिंसक प्रदर्शन और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बीच एक नया नाम गूंज रहा है- बालेंद्र शाह, यानी बालेन शाह। सोशल मीडिया पर 'बालेन दाई, लीड लो' जैसे नारे ट्रेंड करने लगे हैं। काठमांडू के मेयर और पूर्व रैपर बालेन ने Gen Z प्रदर्शनकारियों के दिलों में जगह बनाई है, जो उन्हें देश का अगला नेता देखना चाहते हैं। उनकी बेबाक छवि, भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस, और युवाओं की आवाज़ सुनने की इच्छा ने उन्हें नेपाल की सियासत में एक चमकता सितारा बना दिया है। आखिर कौन हैं बालेन शाह, जिन्हें नेपाल की नई पीढ़ी अपना मसीहा मान रही है?


दरअसल, सोशल मीडिया पर चल रहे अभियानों और प्रदर्शनकारियों की मांगों के बीच बालेन शाह को अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में देखा जा रहा है। उनकी स्वच्छ छवि, भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आक्रामक रवैया और युवाओं के प्रति उनके समर्थन ने उन्हें नेपाल के राजनीतिक माहौल में एक बड़ा नाम बना दिया है। आइए, जानते हैं कि बालेन शाह कौन हैं और क्यों Gen Z उन्हें अपना नेता मान रही है।