More footage from pro-peace, pro-Palestine protests near the US Capitol pic.twitter.com/2HVVPL6xy3
— Censored News 🛜 (@TheSlickScript) July 24, 2024
अमेरिका से इजराइल को सैन्य सहायता बंद करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए वाशिंगटन के यूनियन स्टेशन के बाहर फिलिस्तीनी झंडे फहराए और अमेरिकी झंडे जलाए। जब नेतन्याहू का यूएस कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में भाषण चल रहा था, तब पुलिस ने यूएस कैपिटल के बाहर जमा हुए हजारों प्रदर्शनकारियों में से कुछ पर काली मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया।
MOSTLY PEACEFUL PROTESTS😆
— {Matt} $XRPatriot (@matttttt187) July 24, 2024
🚨BREAKING - Clashes have broken out in front of the US Capitol between pro - Palestinian protesters & the Capitol police.
Pepper spray deployed.
Pro Palestinian protesters now tore down an American Flag at the union station in Washington DC and… pic.twitter.com/aOO2lzvYHg
नेतन्याहू ने कहा- “अमेरिका और इज़राइल को एक साथ खड़ा होना चाहिए। जब हम एक साथ खड़े होते हैं तो वास्तव चीजें आसा न हो जाती हैं: हम जीतते हैं, वे हारते हैं।” नेतन्याहू ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजराइली बंधकों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए एक पीला पिन पहना हुआ था। उनके भाषण पर संसद में कई सांसदों ने तालियां बजाईं, लेकिन प्रमुख डेमोक्रेटों ने खड़े होकर जयकार करने से इनकार कर दिया। कुछ के पास नेतन्याहू के खिलाफ पोस्टर भी थे।
मिशिगन डेमोक्रेट सांसद रशीदा तलीब संसद में रो रही थीं और उन्होंने एक तख्ती पकड़ रखी थी जिस पर नेतन्याहू के लिए लिखा था "युद्ध अपराधी।"
इज़राइल में भी नेतन्याहू के खिलाफ आए दिन प्रदर्शन हो रहे हैं। उनकी लोकप्रियता और साख उनके अपने देश में खत्म हो गई है। इसीलिए वो यूएस कांग्रेस में संबोधित करने आए थे, उनका लक्ष्य खुद को इज़राइल के सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी द्वारा सम्मानित राजनेता के रूप में चित्रित करना भी था। हालांकि यह काम इज़राइल और युद्ध पर अमेरिकियों के बढ़ते विभाजित विचारों के कारण काफी मुश्किल हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में यह भी एक प्रमुख मुद्दा बनकर उभरा है। अमेरिकी समाज का बड़ा हिस्सा गजा में निर्दोष लोगों को मारे जाने के खिलाफ है।
Anti-Zionists Jews sit in peaceful protest at the US Capitol** https://t.co/FoODTuy775
— Ramos 🥶 (@I_Am_Ramos23) July 24, 2024
CAPITOL PROTESTS | Police deployed pepper spray as a crowd protesting Israel’s war in Gaza marched towards the US Capitol, where Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu was speaking to Congress.
— WFLA NEWS (@WFLA) July 24, 2024
Read more: https://t.co/pK9R9p6UsP pic.twitter.com/jT3hPbKLo5
यूएस कैपिटल पुलिस ने कहा कि मार्च कर रहे प्रदर्शनकारियों ने नाकाबंदी को पार करने की कोशिश की और कहे जाने पर भी पीछे नहीं हटे। पुलिस ने एक बयान में कहा, "भीड़ पुलिस लाइन से पीछे हटने के हमारे आदेश का पालन करने में नाकाम रही। हम कानून तोड़ने और उस लाइन को पार करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति पर काली मिर्च स्प्रे डाल रहे हैं।"
🇺🇸🇮🇱🇵🇸🚨‼️ JUST IN: Thousands of anti-Israel protesters have gathered near the Capitol Building, leading the US Capitol Police to declare the protests as "violent."
— TabZ (@TabZLIVE) July 24, 2024
The situation is escalating as demonstrators attempt to reach the Capitol. https://t.co/vuIPKT3UhZ pic.twitter.com/nb7LJFkoum
प्रदर्शन में भाग लेने वाली डेलावेयर की एक फार्मेसी तकनीशियन सारा बाउल्स ने कहा- "हम (पुलिस के लिए) कोई खतरा नहीं थे।" सारा ने विरोध प्रदर्शन में भाग लेते हुए घायल प्रदर्शनकारियों की मदद भी की। प्रदर्शनकारी समूहों में से एक ने कहा कि मार्च करते समय पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर हमला किया।
गजा में यूएन स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लगभग 40,000 फिलिस्तीनी इजराइली बमबारी और हमले में मारे गए हैं। जिनमें बच्चों और महिलाओं की संख्या ज्यादा है। इजराइल ने बच्चों के अस्पतालों, अनाथालयों को चुन-चुन कर निशाना बनाया और उन पर बम बरसाये। इसकी शुरूआत 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी, जब हमास ने इजराइल के अंदर घुसकर हमला किया था। इस हमले में 1200 इजराइली नागरिक मारे गए थे और 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था।
अपनी राय बतायें