न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी ने एक बार फिर इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गिरफ्तार करने की धमकी दी है। द न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ममदानी ने कहा कि अगर वे नवंबर 2025 के चुनाव में जीत जाते हैं और नेतन्याहू शहर में कदम रखते हैं तो वह न्यूयॉर्क पुलिस विभाग यानी एनवाईपीडी को आदेश देंगे कि उन्हें हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लिया जाए।