न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी ने एक बार फिर इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गिरफ्तार करने की धमकी दी है। द न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ममदानी ने कहा कि अगर वे नवंबर 2025 के चुनाव में जीत जाते हैं और नेतन्याहू शहर में कदम रखते हैं तो वह न्यूयॉर्क पुलिस विभाग यानी एनवाईपीडी को आदेश देंगे कि उन्हें हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लिया जाए।
ज़ोहरान ममदानी की धमकी- यदि चुना गया तो न्यूयॉर्क में नेतन्याहू को गिरफ्तार करवाएँगे
- दुनिया
- |
- 14 Sep, 2025

न्यूयॉर्क मेयर पद के लिए डेमोग्रेट उम्मीदवार ज़ोहरान ममदानी ने चुनाव जीतने पर फिर से इसराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जानिए, क्या वह ऐसा कर सकते हैं।

बेंजामिन नेतन्याहू ज़ोहरान ममदानी
ममदानी ने नेतन्याहू को 'युद्ध अपराधी' और 'ग़ज़ा में नरसंहार के जिम्मेदार' करार दिया तथा इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट यानी आईसीसी के नवंबर 2024 में जारी गिरफ्तारी वारंट का हवाला दिया। यह बयान ममदानी के अभियान का हिस्सा है जो अंतरराष्ट्रीय क़ानून के सम्मान पर जोर देता है।





.jpg&w=3840&q=75)



















