Iran Nuclear Program: ईरान की संसद ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी से सहयोग बंद करने का विधेयक क्यों पारित किया है? क्या यह उसकी दबाव बनाने की रणनीति है या फिर परमाणु कार्यक्रम में आगे बढ़ने का संकल्प?
तो सवाल है कि ईरान ने आईएईए के साथ परमाणु सहयोग को निलंबित क्यों किया? ईरान का कहना है कि आईएईए ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया और वह उसकी परमाणु फ़ैसिलिटी पर हमले की निंदा करने में विफल रहा।