पाकिस्तान सरकार ने हिंसा करने वालों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है। सोमवार रात से अभी तक कम से कम चार सुरक्षाकर्मी और एक प्रदर्शनकारी भयावह हिंसा में मारे जा चुके हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने पहले रैली करने की कोशिश की। जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने राजधानी इस्लामाबाद की ओर मार्च किया। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े लेकिन प्रदर्शनकारी बढ़ते चले गए। इसके बाद सेना को गोली मारने के आदेश दिए गए।
पाकिस्तान में इमरान समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान भारी हिंसा, 5 मारे गए
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग कर रहे उनकी पार्टी पीटीआई के समर्थक पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सोमवार देर रात घुस गए। वहां की सरकार ने देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है। हिंसा में अभी तक पांच लोग मारे जा चुके हैं।

इमरान खान समर्थकों की रैली के दौरान भारी हिंसा हुई। अभी तक पांच लोग मारे जा चुके हैं।