पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर क्या पाकिस्तान में और भी ताक़तवर होने वाले हैं और चुनी हुई सरकार कमजोर होगी? ये सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं कि पाकिस्तान के संविधान में संशोधन किए जाने वाले हैं। इन संशोधनों में पाकिस्तान सेना के अधिकार और नियंत्रण वाले प्रावधान भी जुड़े हैं। अब, विश्लेषक इसे सेना प्रमुख को और अधिकार दिए जाने के तौर पर देख रहे हैं।
आसिम मुनीर को अधिक ताक़तवर बनाने के लिए पाकिस्तान के संविधान में संशोधन होगा?
- दुनिया
- |
- 4 Nov, 2025

पाकिस्तान में सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को अधिक शक्तियाँ देने के लिए संवैधानिक संशोधन की तैयारी की ख़बरें सामने आ रही हैं। क्या यह देश में लोकतांत्रिक ढांचे को और कमजोर कर देगा?

पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर
पिछले छह महीनों में दिखा है कि आसिम मुनीर न केवल सैन्य बल्कि राजनीतिक और कूटनीतिक क्षेत्रों में भी अपना दबदबा कायम रखे हुए हैं। अब एक विवादास्पद संवैधानिक संशोधन की तैयारी है जिसे 27वें संशोधन के रूप में जाना जा रहा है। यह संशोधन अनुच्छेद 243 में बदलाव की बात करता है, जो पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के कमांड और कंट्रोल से संबंधित है। सरकारी स्तर पर गोपनीयता बरती जा रही है, लेकिन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी के एक ट्वीट ने इसकी पोल खोल दी। बिलावल ने खुलासा किया कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उनकी पार्टी से इस संशोधन के लिए समर्थन मांगा है।




















