पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर क्या पाकिस्तान में और भी ताक़तवर होने वाले हैं और चुनी हुई सरकार कमजोर होगी? ये सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं कि पाकिस्तान के संविधान में संशोधन किए जाने वाले हैं। इन संशोधनों में पाकिस्तान सेना के अधिकार और नियंत्रण वाले प्रावधान भी जुड़े हैं। अब, विश्लेषक इसे सेना प्रमुख को और अधिकार दिए जाने के तौर पर देख रहे हैं।