यूक्रेन पर हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि रूस को आर्थिक रूप से पूरी तरह अलग-थलग कर दिया जाए। दूसरी ओर रूस पर लगातार प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके वह आगे बढ़ रहा है और उसकी सेनाएं यूक्रेन की राजधानी कीव के अंदर दाखिल हो गई हैं।