रूस के द्वारा यूक्रेन पर हमला करने के बीच अमेरिका की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन की सरकार को गिराने की कोशिश करेंगे। अमेरिकी टेलीविजन चैनल एबीसी के साथ बातचीत में ब्लिंकन ने कहा कि यूक्रेन की राजधानी कीव और यूक्रेन के दूसरे शहरों पर हमला करना रूस की योजना का एक हिस्सा है।
यूक्रेन की सरकार को गिराने की कोशिश करेंगे पुतिन: अमेरिकी विदेश मंत्री
- दुनिया
- |
- 25 Feb, 2022
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा है कि अमेरिका इस बात पर दृढ़ है कि वह नैटो में शामिल देशों की पूरी रक्षा करेगा।

बता दें कि रूस पूर्वी यूक्रेन में हमला करने के बाद अब राजधानी कीव पर बमबारी कर रहा है और उसने यूक्रेन के कई एयरपोर्ट्स व सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है। दूसरी ओर यूक्रेन की सेना भी रूस को जोरदार जवाब दे रही है।
यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के कई विमानों, हेलीकॉप्टर्स और टैंकों को तबाह कर दिया है।