महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मौत के बाद ब्रिटेन के लोग बेहद भावुक हैं और उन्हें याद कर रहे हैं। यह जानना जरूरी है कि ब्रिटेन की रॉयल फैमिली की परंपराओं के मुताबिक़, अगले 10 दिनों तक ब्रिटेन में क्या-क्या होगा।
एलिजाबेथ द्वितीय का निधन: अगले 10 दिनों में क्या-क्या होगा?
- दुनिया
- |
- 9 Sep, 2022
एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके सबसे बड़े बेटे चार्ल्स अब ब्रिटेन के राजा होंगे। ब्रिटेन की रॉयल फैमिली की परंपराओं के मुताबिक़, अगले 10 दिनों तक ब्रिटेन में क्या-क्या होगा।

रॉयल फैमिली के नियमों के अनुसार, महारानी की मृत्यु और अंतिम संस्कार के बीच दस दिनों का अंतराल होता है। निधन के अगले दिन, वरिष्ठ अफसरों की बैठक सेंट जेम्स पैलेस में होगी, जिसमें चार्ल्स को नया राजा घोषित किया जाएगा। हालांकि किंग चार्ल्स को राजगद्दी सौंपे जाने की प्रक्रिया ब्रिटिश रॉयल फैमिली की परंपराओं के मुताबिक ही होगी और इसमें कुछ वक्त लग सकता है।
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री सरकार के पहले शख्स होते हैं, जो ऐसे मौकों पर बयान देते हैं। प्रधानमंत्री लिज ट्रस और किंग चार्ल्स इस मौके पर ब्रिटेन के लोगों को संबोधित करेंगे। फिर शाही परिवार की वेबसाइट को ब्लैक बैकग्राउंड से बदल दिया जाएगा। इसमें महारानी की मौत को लेकर भी एक संदेश होगा।